आबकारी अधिनियम के तहत इस वित्तीय वर्ष में 1757 प्रकरण
जांजगीर-चांपा। लोकसभा निर्वाचन 2019 की घोषण होते ही आदर्श आचरण संहिता के परिपालन में आबकारी अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त श्री अरविंद पाटले ने बताया कि विगत पांच दिनों में 14 प्रकरणों में 86 लीटर मदिरा और 240 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है। उड़नदस्ता टीम द्वारा विगत 13 मार्च को ग्राम डिघोरा में छापामार कार्यवाही कर 15 लीटर महुआ जप्त कर आरोपी को जेल दाखिल करने की कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार उड़नदस्ता टीम ने ग्राम गिद्धा में छापामार कार्यवाही कर 22 पाव प्लेन मदिरा जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34-एक क के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। श्री पाटले ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक 1557 प्रकरण कायम कर दो हजार 256 लीटर शराब जब्त की गई है। उड़नदस्ता टीम द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है।