आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश
जांजगीर चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने कहा है कि जिले में लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। इस दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में उन्होने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। ताकि शिकायती प्रकरणों का प्रतिवेदन रायपुर स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय को उपलब्ध कराया जा सके।