Co-WIN ऐप रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं, ऑन साइट हो रहा रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली। देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन का काम काफी तेजी से चल रहा है। केंद्र सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन फ्री कर दी है। अब इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम को और गति देने के लिए सरकार ने एक अहम फैसला किया है। इसके अनुसार अब कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए कोविन ऐप या वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई है।

सरकार के मुताबिक कोई भी शख्स अब अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर ऑन साइट रजिस्ट्रेशन करवा सकता है और वहीं पर वैक्सीन लगवा सकता है।

ऐप या वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता खत्म किए जाने की वजह से अब इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करने वाले लोग भी आसानी से कोरोना का टीका लगवा सकते हैं। ऐप या वेबसाइट पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य बनाने के सरकार के आदेश का विपक्ष आलोचना करता रहा है। विपक्ष का कहना है कि इस नियम से देश का गरीब और निचला तबका जो इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करता है वो वैक्सीनेशन से वंचित है। इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार से सवाल किया था।

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो यानी PIB की ओर जारी एक बयान में कहा गया है कि कोविन ऐप या वेबसाइट टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के कई तरीकों में से एक है। इसके अलावे भी टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन कराने के कई तरीके हैं। आप सीधे सेंटर पर जाकर अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

इसमें कहा गया है कि कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हेल्थ वर्कर्स और आशा कार्यकर्ता ग्रामीण और स्लम इलाकों में जाकर ऑन साइट रजिस्ट्रेशन करने का काम कर रहे हैं।

इस बयान में कहा गया है कि देश में 13 जून तक कोविन पर 28.36 करोड़ लाभार्थियों का पंजीकरण हुआ था। इसमें से 16.45 करोड़ का रजिस्ट्रेशन ऑन साइट किया गया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.