लेबर कोर्ट में पदस्थ उप अधीक्षक की स्वाइन फ्लू से मौत
राजनांदगांव। लेबर कोर्ट में पदस्थ उप अधीक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक अधिकारी श्रम विभाग में कार्यरत थे. बीते 25 दिनों से रायपुर के एक निजी अस्पताल में अधिकारी का इलाज चल रहा था. राजनांदगांव जिले में तीन लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है.लेबर कोर्ट में भी अधिकारी को स्वाइन फ्लू होने के बाद विभाग ने सतर्कता दिखाते हुए सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने की बात कही थी. मगर अब तक विभाग के किसी कर्मचारी को वैक्सीन नहीं लगाया गया है. जानकारी के अनुसार अधिकारी मूलत: धमतरी का हैं. वे राजनांदगांव जिले के लेबर कोर्ट में लंबे समय से पदस्थ थे.