आकांक्षा एवं शिखर परियोजना परिसर के सौदर्यीकरण का कलेक्टर ने की प्रशंसा

आकांक्षा एवं शिखर परियोजना परिसर के सौदर्यीकरण का कलेक्टर ने की प्रशंसा

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अजीत वसंत ने कल बुधवार 13 मार्च को जिला पंचायत कार्यालय के समीप बने आकांक्षा एवं शिखर परियोजना परिसर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने परिसर में निवासरत प्रतिभावान छात्रों को अध्ययन के अनुकूल वातावरण तैयार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। परिसर में छात्रों के लिए तैयार किये जा रहे गार्डन व खेल मैदान की प्रशंसा की।

शिखर एवं आकांक्षा परियोजना के जिला प्रभारी श्री भानुप्रताप मिरी ने बताया कि जिला प्रशासन की पहल पर आकांक्षा व शिखर परियोजना में जिले के चयनित प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क आवासीय कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। शिखर योजना के तहत कक्षा आठवीं उत्तीर्ण विद्याथियों को जिला मुख्यालय के प्रतिष्ठित निजी विद्यालयों में अध्ययन एवं नि:शुल्क आवास की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी प्रकार कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण अथवा अध्ययनरत विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के लिए आईआईटी, नीट, मेडिकल कॉलेज आदि की प्रवेश परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए चयन परीक्षा भी आयोजित की जाती है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.