वैक्सीनेशन को लेकर दिल्ली में नया अभियान, 45+ वालों के लिए आज से ‘जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन’ शुरू

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट के बाद स्थिति सुधरती दिख रही है। शहर की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मेट्रो का परिचालन भी 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू हो गया। वहीं ऑड-इवन के आधार पर बाजार भी खुलेंगे। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच दिल्ली में वैक्सीनेशन का काम जारी है। इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 45 साल से अधिक लोगों के लिए दिल्ली में आज से एक स्पेशल अभियान शुरू किया जा रहा है जिसका नाम ‘जहां वोट वहां वैक्सीनेशन’ है। अगर वैक्सीन की कमी नहीं हुई तो इस अभियान के तहत 4 हफ्तों में 45 साल से अधिक सभी लोगों को दिल्ली में वैक्सीन लगा दी जाएंगी।

CM केजरीवाल ने कहा कि इस अभियान के तहत हम लोगों के घर-घर जाएंगे और कहेंगे कि जहां आप वोट डालने जाते हो आप वहीं जाएं और वहां पर आपके वैक्सीनेशन का हमने इंतजाम किया हुआ है। आज से दिल्ली के 70 वार्ड से ये शुरू किया जाएगा। हर हफ्ते 70 वार्ड में ये अभियान किया जाएगा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.