ठगी के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

ठगी के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

रायपुर। ठगी के मामले में फरार पिता पुत्र को गिरफ्तार करने में आज पुलिस को कामयाबी मिली है. आरोपी ने शहर के कई कारोबारियों को अपना शिकार बनाया था. दोनों के खिलाफ पुलिस ने वारंट जारी किए थे. वारंट के बाद दोनों शहर में छिपकर रह रहे थे. मुखबिर की सूचना के बाद दबिश देकर पकड़ा. देवेंद्र नगर थाना पुलिस की कार्रवाई है.

राजेन्द्र टीआई अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि इनके ऊपर काफी प्रकरण चल रहे हैं. पिता जगदीश हरीरमानी के विरुद्ध 8 स्थायी वारंट थे और पुत्र ओमप्रकाश हरीरमानी के विरुद्ध दो स्थायी वारंट थे, जो सालों से न्यायालय और पुलिस को चकमा देकर फरार थे. मुखबिर की सूचना पर इन दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के पेश किया गया है. ज्यादातर इनका चेक बाउंस का प्रकरण था. धारा 138 के तहत 10 स्थायी वारंट है. सभी थानों को इसकी सूचना दी जा रही है. ये दोनों रायपुर में ही अपने निवास स्थान में काफी वर्षों से छिप कर रह रहे थे. अधिकतर मामले चेक बाउंस के थे.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.