कलेक्टर, एसपी व सीईओ ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया
जांजगीर चांपा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 की घोषणा होते ही जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी आवश्यक तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़, एसपी श्रीमती पारूल माथुर, जिला पंचायत सीईओ श्री अजीत वसंत ने आज पेण्ड्री स्थित पॉलिटेक्निक भवन में बनायें जा रहें स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान सामाग्री वितरण,, मतदान पश्चात संग्रहण एवं मतगणना की तैयारी के संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। सामाग्री वितरण के दौरान प्रवेश द्वार, पार्किंग व्यवस्था, टेंट व्यवस्था और परिवहन के लिए रूट चार्ट तैयार करने कें संबंध में निर्देश दिए। मतदान पश्चात मतदान सामाग्रियों को सुरक्षित रखने, बेरिकेटिंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, सीसी कैमरा स्थापना, मानिटरिंग स्क्रीन लगाने आदि कें बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी प्रकार मतदान दिवस को मतगणना कर्मियों व अभ्यर्थियों के विधानसभावार प्रवेश व बैठक व्यवस्था, स्ट्रांग रूम से काउंटिंग टेबल तक ईव्हीएम मशीन का परिवहन व्यवस्था, मतदान दलों के भोजन एवं पेयजल व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए गए। श्रीमती माथुर ने सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लोकनिर्माण विभाग के ईई श्री गोपालराव, एसडीओ श्री अमित कश्यप, क्रेडा के जिला प्रभारी श्री भानु प्रताप मिरी उपस्थित थे।