21,276 परीक्षार्थियों के लिए 63 केंद्र में बैठक व्यवस्था

21,276 परीक्षार्थियों के लिए 63 केंद्र में बैठक व्यवस्था

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आगामी 17 मार्च को पटवारी चयन परीक्षा 2019 का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा निर्धारित तिथि को पूर्वान्ह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक संचालित होगी। कलेक्टर श्री नीरज कुंमार बनसोड़ ने जिले के विभिन्न नगरीय निकायों में 21 हजार 276 परीक्षार्थियों के लिए 63 परीक्षा केन्द्रों में बैठक व्यवस्था के लिए निर्देशित किया है। परीक्षा के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए पर्यवेक्षक व परिहन अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। परीक्षा के संबंध में बैठक 15 मार्च को दोपहर 12 कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में होगी।

कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार जांजगीर के शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय, पालिटेक्निक, केन्द्रीय विद्यालय, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल खोखराभांटा, ज्ञानरोशन लोकल्याण संस्था, केसरी शिक्षण समिति खोखरा, कृषि महाविद्यालय, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल खोखरा, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सुकली, शासकीय उमावि धुरकोट, डाईट जांजगीर, शासकीय उमावि क्रमांक-1, गट्टानी, शासकीय कन्या उमावि, हरिराम गट्टानी जयभारत मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल, ज्ञानदीप उमावि, ज्ञानोदय उमावि, सरस्वती उमावि, ज्ञानज्योति उमावि, ज्ञानभारती उमावि, विवेकानंद उमावि, शासकीय उमावि सिवनी-नैला, विद्यानिकेतन उमावि सिवनी-नैला को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार उत्कर्ष कालेज आफ एजुकेशन सरखो, शासकीय उमावि, बनारी, शासकीय उमावि, तिलई, शासकीय एमएमआर कालेज चांपा, महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उमावि चांपा, शासकीय उमावि बरपाली चांपा, सरस्वती शिशु मंदिर उमावि चांपा, लायंस इंग्लिश उमावि चांपा, शासकीय बालक उमावि चांपा, शासकीय उमावि भोजपुर चांपा, शासकीय उमावि कुरदा, हसदेव पब्लिक स्कूल मदनपुरगढ़ रोड चांपा, शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़, शासकीय उमावि नवागढ़, सरस्वती शिशु मंदिर नवागढ़, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय राछाभांठा नवागढ़, डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय, चैतन्य कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पामगढ़, जीआरडी महाविद्यालय पामगढ़, संत शिरोमणी गुरूघासीदास महाविद्यालय पामगढ़, शासकीय महामाया उमावि पामगढ़, शासकीय कन्या उमावि पामगढ़, विद्यानिकेतन उमावि पामगढ़, इंदिरा गांधी कला विज्ञान महाविद्यलाय राहौद पामगढ़, श्री सांदीपनी विज्ञान संस्थान महाविद्यालय राहौद पामगढ़, इन्द्रजीत सिंह शासकीय महाविद्यालय अकलतरा, शासकीय बालक उमावि अकलतरा, शासकीय कन्या उमावि अकलतरा, आरके सिंह उमावि अकलतरा, सरस्वती शिशु मंदिर उमावि अकलतरा, बाल संस्कार केन्द्र उमावि अकलतरा, सेंट जेवियर उमावि अकलतरा, शासकीय नवीन महाविद्यालय बलौदा, कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बलौदा, लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय बलौदा, शासकीय कन्या उमावि बलौदा, सरस्वती शिशु मंदिर उमावि बलौदा और शासकीय स्वामी विवेकानंद उमावि बलौदा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.