एनएमडीसी खदान का निजीकरण, ट्रेड यूनियन्स ने किया विरोध

एनएमडीसी खदान का निजीकरण, ट्रेड यूनियन्स ने किया विरोध

जगदलपुर। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल- बचेली में पिछले 60 वर्षों से संचालित एनएमडीसी खदानों के निजीकरण का विरोध शुरू हो गया है. इसके लिए ट्रेड यूनियन्स अब सड़क की लड़ाई लड़ने को तैयार है.

खदान क्षेत्र में सक्रिय ट्रेड यूनियन के अनुसार, हाल ही में सर्वे किए गए डिपॉजिट नम्बर 13 को अडानी ग्रुप को देने के लिए एमओयू हुआ है, जिसका भारी विरोध हो रहा है. यहां एनएमडीसी खदानों को संचालित करता है. इससे पूर्व भी नगरनार प्लांट के निजीकरण का विरोध जनप्रतिनिधियों और बस्तरवासियों ने किया था. अब एनएमडीसी की खदानों को उद्योगपति को दिए जाने को लेकर ट्रेड यूनियन सड़क पर उतरने को तैयार हैं.

बचेली ट्रेड यूनियंस के अध्यक्ष राजेश संधू का कहना है कि केंद्र सरकार अपने चहेते उद्योगपतियों को प्राकृतिक संसाधनों को बेच रही है. एनएमडीसी कम कीमतों पर आसपास के प्रांतों को लोहा दे रहा है, वहीं अडानी ग्रुप इससे अधिक कीमत पर बेचेगा, जिसका फायदा स्थानीय लोगों को नहीं होने वाला, साथ ही सीएसआर मद और डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड में भी कोई इजाफा नहीं होने वाला.ट्रेड यूनियंस का कहना है कि अगर यह फैसला वापस नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन करेंगे.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.