एनटीएसई परीक्षा में केपीएस का उत्कृष्ट प्रदर्शन
रायपुर। कृष्णा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो कभी हार नहीं मानेगें। एससीईआरटी परीक्षा में राज्य स्तरीय-प्रथम, राज्य स्तर पर छात्रों ने सफलता का परचम लहराया।
के.पी.एस., डूण्डा, रायपुर के बच्चों ने टॉप-100 में अपनी जगह बना ली। (राज्य स्तरीय रैंक-द्वितीय) विशाखा लिलहरे, मंशा कोचर (राज्य स्तरी रैंक-तृतीय), अंशुल वर्मा (राज्य स्तरीय रैंक-चतुर्थ), शिवांश पटेल, प्रियांश साख, समृद्धि नहता टॉप-100 में पूरे राज्य में विजेता रहें। पूरे छत्तीसगढ़ में कुल 15 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जो कक्षा नवीं व दसवीं के छात्र-छात्राएं थे। इस परीक्षा के दो स्तर थे। उद्योगता परीक्षा का मूल उद्देश्य मेधावी और कौशलपूर्ण बच्चों की पहचान करना था। इस परीक्षा के द्वारा बच्चों को मानसिक विकास एवं कमजोरी को नापा जा सकता है। इसकी राज्य स्तरीय परीक्षा ऑफ लाइन में हुआ है। जिसमें दो तरह के प्रश्न थे। पहला-वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं सही विकल्प (वैकल्पिक) था। परीक्षा कक्षा नवमीं व दसवीं के छात्रों के लिए आयोजित की गई थी।
परीक्षार्थियों ने मानसिक योग्यता परीक्षा दी। इस परीक्षा में पूरे देश में लगभग तीन लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें से पांच हजार को दूसरे स्तर के लिए चुना गया था। उन पाँच हजार में हजार बच्चें छात्रवृत्ति से पुरस्कृत हुए। सेन्ट्रल गर्वमेंट की ओर से इन बच्चों को छात्रवृत्ति दी गई। साइंस/सोशल साइंस (डॉक्टरेट लेवल) की स्कॉलरशीप दी गई है। एक एन.टी.एस.ई. स्कॉल के अंदर में आत्मविश्वास आ जाता है। और आगे भी दूसरे परीक्षाओं में कुछ कर दिखाने की चाह बढ़ जाती है।