देर शाम बदला मौसम का मिजाज,हुई बारिश
रायपुर। दो-तीन दिनों की तेज धूप व गर्मी के बाद मंगलवार को मौसम का मिजाज फिर से बदला। रायपुर एवं आसपास के इलाकों में शाम को गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में यह बदलाव एक-दो दिन बना रह सकता है। इस दौरान रायपुर, दुर्ग संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुुताबिक उत्तर भारत में पिछले दो-तीन दिनों से एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। दूसरी ओर कर्नाटक, तमिलनाडु में ऊपरी हवा में एक चक्रवात की स्थिति बनी हुई है। दोनों के प्रभाव के साथ यहां कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यही वजह है कि रायपुर, दुर्ग संभाग में बदली-बारिश की स्थिति बनी हुई है और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी होने लगी है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है मौसम में यह बदलाव आने वाले एक-दो दिनों तक बना रहेगा। इसके बाद मौसम साफ होने के साथ गर्मी फिर से बढ़ जाएगी। फिलहाल बदली-बारिश से गर्मी से कुछ राहत जरूर मिलेगी।