कलेक्टर ने ली एमसीएमसी के सदस्यों और सहायक व्यय प्रेक्षकों की संयुक्त बैठक
जांजगीर-चांपा। लोकसभा निर्वाचन 2019 के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) के सदस्यों और सहायक व्यय प्रेक्षकों की संयुक्त बैठक ली।
बैठक में उन्होंने आदर्श आचार संहिता के संबंध में जानकारी दी। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मीडया प्रमाणन का मूल आधार मुख्यत: आदर्श आचार संहिता से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि समाजिक समरसता को बिगाड़ने अथवा तनाव को बढ़ाने, शांति भंग करने वाला, देश के संविधान और कानून के विपरित नैतिकता, सदाचार के विपरित और किसी की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाला हो ऐसा वाला विज्ञापन नहीं दिया जाएगा। अर्थात आदर्श आचार संहिता के विपरित पाये जाने वाले किसी विज्ञापन को प्रकाशन या प्रसारण की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने पेड न्यूज के प्रभावी एवं अनुवीक्षण तथा क्रियान्वयन के संबंध में गठित प्रिंट मीडिया इकाई, इलेक्ट्रानिक मीडिया इकाई, सोशल मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया अनुवीक्षण इकाई को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने सहायक व्यय प्रेक्षकों को उनके कार्यो और उत्तरदायित्वो की जानकारी दी और उन्हें आवश्यक निर्देश दिये इस अवसर पर अपर कलेक्टर द्वय श्री ए.के. घृतलहरे एवं श्रीमती लीना कोसम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे सहित जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) के सदस्यों और सभी सहायक व्यय प्रेक्षक उपस्थित थे