मूणत की अग्रिम जमानत याचिका पर सप्ताह भर बाद होगी सुनवाई
रायपुर। पूर्व मंत्री राजेश मूणत की जमानत याचिका पर अब एक सप्ताह के बाद सुनवाई होगी। अंतागढ़ टेप मामले में अग्रिम जमानत याचिका के लिए राजेश मूणत ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, इस याचिका में डिफाल्ट की वजह से अब याचिका पर सुनवाई एक सप्ताह के लिए टल गयी है।
अंतागढ़ टेप मामले में राजेश मूणत सहित चार लोगों के खिलाफ रायपुर के पंडरी थाने में एफआईआर दर्ज कराय गया था। इस मामले में राजेश मूणत और पुनित गुप्ता की याचिका पहले ही जिला अदालत में खारिज हो चुकी है। जिसके बाद राजेश मूणत और पुनित गुप्ता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। आज उसी याचिका के आधार पर अग्रिम जमानत की सुनवाई सप्ताह भर के लिए टल गई है।