नान घोटाले याचिका पर अब 29 अप्रैल को होगी सुनवाई
बिलासपुर। आज बिलासपुर हाईकोर्ट में चर्चित नान घोटाले को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई। नान घोटाले को लेकर सामाजिक संस्था हमर संगवारी ने एक रिट हाईकोर्ट में साल 2015 में दायर की थी। याचिका में संस्था की तरफ से कहा गया था कि नान घोटाले को लेकर सीबीआई या फिर कोर्ट की देखरेख में जांच होनी चाहिये।
इस मामले में आज कोर्ट के सामने सरकार ने एसआईटी की स्टेटस रिपोर्ट को रखा। कोर्ट को सरकार ने ये बताया कि एसीबी के इंचार्ज को हटाया गया है। कल्लूरी की जगह जीपी सिंह को ईओडबल्यू-एसीबी का आईजी बनाया गया है। दरअसल याचिकाकर्ता इस मामले में एसआईटी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी चाह रहे थे, लेकिन वो जानकारी नहीं मिल पा रही थी।
इस मामले में अब अगली तारीख 29 अप्रैल दी गयी है। इस मामले में हमर संगवारी संस्था के राकेश चौबे ने कहा कि इस याचिका के जरिये हमने एसआईटी जांच की हर छोटी-बड़ी जानकारी चाही है, लेकिन वो अभी तक मिल नहीं पा रही थी। आज कोर्ट में सरकार की तरफ से कल्लूरी को हटाने और अन्य बातें बतायी है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 29 अप्रैल को दी गयी है।
