15 को आ सकते हैं राहुल
रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 15 मार्च को राजधानी के दौरे पर आ सकते है। राहुल गांधी यहां पर युनिर्वसल हेल्थ स्कीम के तहत देश भर से आये विचारक, चिकित्सकों और प्रदेश के डॉक्टरों के साथ बैठक कर सकते हैं। बैठक में आयुष्मान योजना की विफलताओं और प्रदेश सरकार के द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम की योजना को लेकर चर्चाएं होगी। हालांकि अभी राहुल गांधी के रायपुर दौरे को लेकर कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिली है। फिर भी कहा जा रहा हैं कि 15 मार्च को चिकित्सकों की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल हो सकते है।
राहुल के राजधानी दौरे को लेकर जानकारी देते हुये प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष नितिन ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर अभी-तक के कोई अधिकृत जानकारी दिल्ली से नहीं मिल पायी है, पर 15 मार्च को देश भर से आये विचारकों, चिकित्सकों और प्रदेश के डॉक्टरों की विचार गोष्ठी का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में राहुल गांधी के भाग लेने की संभावना है।