सेक्टर अधिकारी निर्वाचन कार्य गंभीरता से लें- डॉ. भुरे
मुंगेली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2019 के सुचारू एवं सुव्यवस्थित निर्वाचन संपन्न कराने के लिए सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा की। उन्होने कहा कि सेक्टर अधिकारी निर्वाचन कार्य गंभीरता से लें। मतदान केंद्रों में शौचालय, पेयजल, बिजली, रेम्प, छाया देख लें। उन्होने कहा कि ईव्हीएम एवं वीवीपैट की जानकारी सूक्ष्म रखें, ताकि मशीन में किसी प्रकार परेशानी आने पर पीठासीन अधिकारियों का मार्गदर्शन कर सकें।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भुरे ने विधानसभा निर्वाचन में आयी समस्या के संबंध में सेक्टर अधिकारियों से साझा किया। उन्होने कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन किये जाने की शिकायत मिलने पर जानकारी दें। लोरमी विकासखण्ड के ग्राम लाखासार से डोंगरिया सड़क का मरम्मत कराने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक श्री सीडी टंडन ने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि मतदान दिवस को मतदान केंद्रों के पास भीड़ दिखने पर पीठासीन अधिकारियों से काम में तेजी लाने कहें, ताकि किसी प्रकार समस्या पैदा न हो। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश नशीने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तिर्की, एसडीएम मुंगेली श्री अमित गुप्ता, एसडीएम लोरमी श्री सीएस ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री आरके तम्बोली सहित सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।