अवकाश प्रतिबंधित
जांजगीर-चांपा। लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों ,विभागीय इकाईयों, उपक्रमों में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश को प्रतिबंधित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज बनसोड़ अवकाश स्वीकृत करने के लिए अधिकृत होंगे। अधिकारी-कर्मचारी को सात दिन से अधिक अवधि के अवकाश पर प्रस्थान करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इसकी सूचना मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दी जाएगी।