जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों की बैठक ली
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार बनसोड़ ने जिला कार्यालय में नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो से अवगत कराया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा के लिए निर्वाचन अधिसूचना का प्रकाशन 28 मार्च 2019 को होगा। नाम निर्देशन जमा करने की अंतिम तिथि 4 अपै्रल निर्धारित है। प्राप्त नाम निर्र्देशन पत्रों की संवीक्षा 5 अपै्रल तक होगी। अभ्यर्थी अपना नाम 8 अपै्रल तक वापस ले सकेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 23 अपै्रल को मतदान की प्रक्रिया होगी और मतगणना के लिए 23 मई की तिथि निर्धारित है।
कलेक्टर ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वतंत्र निर्वाचन संपन्न कराने के लिए 19 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। मतदान दलों के गठन, रवानगी एवं वापसी, निर्वाचन कार्य के विभिन्न गतिविधियों हेतु प्रशिक्षण और मीडया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण की जिम्मेदारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत को दी है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आायोजित करने, सेक्टर व रूट चार्ट और आईटीसेल का काम सहायक कलेक्टर श्री राहूल देव देखेंगे। अपर कलेक्टर श्री ए.के. घृतलहरे को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण समिति, कानून व्यस्था, निर्वाचन संबंधी अनुमति, अपर कलेक्टर सुश्री लीना कोसम को मतदान से संबंधित स्टेशनरी की व्यवस्था, नाम निर्देशन से संबंधित नामांकन, चुनाव चिन्ह, नाम वापसी व संवीक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एस. पैकरा को ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट की सुरक्षा एवं प्रबंधन, वाहनों के लिए ईंधन व्यवस्था, मतदान दलों के परिवहन हेंतु वाहन व्यव्स्था, डिप्टी कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन को निर्वाचन संबंधी शिकायतों का निराकरण, डाकमतपत्र तथा मतगणना कार्य, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान को कर्मचारी कल्याण और मतदाता सूची की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डिप्टी कलेक्टर श्री रामकुमार कृपाल कंट्रोल रूम और लोक निर्माण विभाग के ईई श्री वाई के गोपाल लाईट, माईक, टेन्ट आदि की व्यवस्था देखेंगे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अजीत वसंत, सहायक कलेक्टर श्री राहूल देव, अपर कलेक्टर श्री ए.के. घृतलहरे सहित विभिन्न दलों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
