कलेक्टर के अध्यक्षता में जांच समिति गठित
जांजगीर-चांपा। लोकसभा निर्वाचन 2019 में जिले में शांति एवं सुरक्षा को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन द्वारा लायसेंसी हथियार जमा कराने के प्रत्येक प्रकरण की पृथक-पृथक समीक्षा के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथूर सदस्य होंगी। कमेटी के समक्ष थाना प्रभारी लायसेंस धारियों की सूची थानावार प्रस्तुत करेंगे। लायसेंसियों के र्हिथयार निर्वाचन अवधि के दौरान थाने में जमा करायें जाने के संबंध में सकारण प्रतिवेदन देंगे। प्रत्येक प्रकरण की पृथक-पृथक समीक्षा होगी। किस लायसेंसी का हथियार जमा कराना है। इसका निर्णय कमेटी द्वारा की जाएगी।