फोटोग्राफी पर कार्यशाला
रायपुर। मैटस विश्वविद्यालय व कैनन इंडिया द्वारा फोटोग्राफी पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों ने फोटोग्राफी की तकनीक का प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं फोटोग्राफी के प्रति उत्साह दिखाया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. कर्नल डा. बैजू जान, कुलसचिव श्री गोकुलनंदा पंडा, विभागाध्यक्ष डा. महिमा गौतम, सहायक प्राध्यापक सौरभ शुक्ला, कैनन इंडिया के एरिया सेल्स मैनेजर श्री योगेश सिंह ठाकूर, रूट ट्रेनर श्री नरेंद्र सिंह, श्री रविन्द् सिंह सहित विभिन्न विभागों के विद्यार्थी एवं प्राध्यापकगण उपस्थित थे।