कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 10 को
जांजगीर-चांपा। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने आज यहां बताया कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 10 मार्च को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा केन्द्र शासकीय आदर्श पूर्व माध्यमिक शाला केरा रोड (पुलिस थाना के बाजू में) को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को रोल नंबर पूर्व में जारी कर दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए पुराना कलेक्टोरेट स्थित आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।