सिपाही के साथ युवक ने की बदसलूकी,गिरफ्तार

सिपाही के साथ युवक ने की बदसलूकी,गिरफ्तार

रायपुर। ट्रैफिक पुलिस के साथ बहस करना युवक को भारी पड़ गया. कोतवाली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसका नगर के मुख्य सड़क पर जुलूस निकाला. आरोपी युवक व्यापारी है. दरअसल, गुरुवार शाम 7 बजे ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पहुँचे एक सिपाही से आरोपी युवक सलीम दल्ला ने गाली-गलौज करते हुए दबंगई दिखाई थी. इस पूरे प्रकरण का वीडियो वायरल हो गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस आरोपी पर कार्रवाई के लिए आम लोग पुलिस से मांग कर रहे थे. लोगों के गुस्से को देखते हुए आज एसपी आरिफ शेख के निर्देश पर न केवल सलीम दल्ला के खिलाफ 294, 506, 186 और 353 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया, साथ ही गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला गया.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.