हितग्राहियों को समय पर मिले पेंशन-भेडि़या

हितग्राहियों को समय पर मिले पेंशन-भेडि़या

बिलासपुर। महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेडि़या ने छत्तीसगढ़ भवन में विभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हितग्राहियों को समय पर पेंशन दिलाना सुनिश्चत करें। उन्होंने निशक्तों के कल्याण हेतु सहायक उपकरण योजना, निशक्तजन छात्रवृत्ति योजना, निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना की प्रगति की जानकारी ली। श्रीमती भेडि़या ने वृद्धा आश्रम, तिरथ बरथ योजना, तृतीय लिंग समुदाय हेतु योजना की भी समीक्षा की।

भेडि़या ने कुपोषण, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, महिला शक्ति केंद्र, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रगति के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर जिले में कुपोषण के स्तर में विगत वर्षों में बहुत कमी आयी है। कुपोषण का स्तर विगत वर्ष में गिरकर 23.78 प्रतिशत तक पहुंच गया है। सखी वन स्टॉप सेंटर में अब तक 513 प्रकरण दर्ज किये गये हैं जिनमें से 467 प्रकरणों का निराकरण कर लिया गया है। दिशा दर्शन भ्रमण कार्यक्रम के तहत स्व सहायता समूह की महिलाओं को जबलपुर स्थित श्री लिज्जत महिला गृह उद्योग का भ्रमण कराया गया। नोनी सुरक्षा योजना के अंतर्गत योजना प्रारंभ से विगत वर्ष तक 2 हजार 31 बालिकाओं की संख्या ऑनलाईन दर्ज की गई है जबकि इस वर्ष अब तक 5 सौ 9 बालिकाओं की संख्या ऑनलाईन दर्ज की जा चुकी है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.