छत्तीसगढ़ रेल कारीडोर परियोजना गेवरा रोड से पेंड्रारोड
कोरबा। छत्तीसगढ़ रेल कारिडोर परियोजना गेवरा रोड से पेण्ड्रारोड हेतु की जा रही ग्राम मल्दा एवं दीपका की भूमि अधिग्रहण के संबंध में रेल अधिनियम की धारा 20 ए के तहत जारी अधिसूचना के विरूद्ध प्रस्तुत आपत्ति के संबंध में 14 मार्च 2019 को प्रात: 11 बजे से सायं पांच बजे तक कलेक्टर कार्यालय भू-तल स्थित कक्ष क्रमांक-05 में सुनवाई की जायेगी।अपर कलेक्टर ने बताया कि आपत्तिकर्ता को उक्त तिथि को निर्धारित समय पर समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित उपस्थित होने कहा गया है। अनुपस्थिति की दशा में आपत्तिकर्ता को प्रस्तुत आपत्ति के संबंध में आगे कुछ नहीं कहना है, यह मानते हुए प्रस्तुत आपत्ति का निराकरण कर दिया जायेगा तथा आगे कोई सुनवाई नहीं की जायेगी।
