सेना के जवानों की वीरता पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा विपक्ष : प्रकाश जावड़ेकर

सेना के जवानों की वीरता पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा विपक्ष : प्रकाश जावड़ेकर

जयपुर। राजस्थान के चुनाव प्रभारी एवं केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एयर स्ट्राइक को लेकर विपक्ष इतना बौखला गया है कि प्रेस कांफ्रेस करके वह सेना के जवानों की वीरता पर भी प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की अध्यक्षता में गुरूवार को प्रदेश भाजपा की संगठनात्मक हुई बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 26/11 हमले के दौरान सेना ने कार्रवाई के लिए कहा था लेकिन उस वक्त संप्रग सरकार के प्रधानमंत्री ने कार्रवाई के लिए अनुमति नहीं दी।

जावड़ेकर ने कहा कि लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानों का अपमान बर्दाश्त नहीं करते हुए और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना को छूट दे दी है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस सरकार के समय सेना को कोई भी कार्रवाई नहीं करने दिया जाता था। वहीं पोकरण परमाणु परीक्षण करने के लिए देश के वैज्ञानिक बहुत पहले तैयार थे लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी, उसके बाद पी.वी. नरसिम्हा राव, फिर एच डी देवगौड़ा और इन्दर कुमार गुजराल ने इसकी अनुमति नही दी । हालांकि, भाजपा के दूरदर्शी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में परमाणु परीक्षण संपन्न हुआ।’

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.