महिला सशक्तिकरण की दिशा में देश की प्रगति के प्रति आश्वस्त : राष्ट्रपति कोविन्द
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बदलते वक्त के साथ महिलाओं ने खुद को जीवन के हर क्षेत्र में साबित किया है। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि भारतीय समाज महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर आगे बढ़ता रहेगा और महिलाओं के लिए तथा समाज के लिए नये अवसरों को लेकर लैंगिक समानता पर जोर देता रहेगा।
उन्होंने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मैं सभी नागरिकों और खासकर देश की बेटियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं, जिन्होंने अपनी सफलता से देश का गौरव बढ़ाया है। हमें उनपर गर्व है।’