मुख्यमंत्री ने लोक गायिका रजनी रजक को दी बधाई
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक गायिका रजनी रजक को नारी शक्ति सम्मान के लिए चयनित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कल 8 मार्च को नई दिल्ली मे आयोजित कार्यक्रम में रजनी रजक को लोक कला के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि रजनी रजक ने अपनी इस उपलब्धि से छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है।