36 डिप्टी कलेक्टरों की नई पोस्टिंग

36 डिप्टी कलेक्टरों की नई पोस्टिंग

रायपुर। लोक सेवा आयोग से चयनित 36 अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रदेश के अलग-अलग जिलों में डिप्टी कलेक्टर के पदों पर की गई है। उनकी यह नियुक्ति 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर हुई है।

शासन से जारी सूची में प्रशांत कुमार कुशवाहा – कोरिया, गौतमचंद पाटिल- कोंडागांव, उमेश पटेल- बीजापुर, विशाल महाराणा- बलरामपुर, अमित योगी- बीजापुर, सुमीत गर्ग- जांजगीर-चांपा, कु. रश्मि ठाकुर- बेमेतरा, कु. स्मृति तिवारी- बिलासपुर, कु. आकांक्षा त्रिपाठी- जशपुर, रुपेन्द्र पटेल- सुकमा, बजरंग वर्मा-सूरजपुर, फागेश सिन्हा-नारायणपुर, विनय कश्यप-कबीरधाम, कु. अर्पिता पाठक-धमतरी, राहुल रजक-रानांदगांव, सुब्रत प्रधान-बालोद, अनिकेत साहू-सरगुजा, कु. श्यामा-बलोदाबाजार भाटापारा, पोषक चौधरी-जशपुर, उत्तम पंचारी-कांकेर, सरोज महिलांगे-दुर्ग, नितिश रावटे-दंतेवाड़ा, करूण डहरिया-जांजगीर-चांपा, कु. सीमा पात्रे-रायगढ़, कावेरी मरकाम-बस्तर, विवेक चंद्रा-बलरामपुर, ओंकारेश्वर सिंह-बीजापुर, हितेश पिस्दा-राजनांदगांव, अनुपम टोप्पो-गरियाबंद, मुकेश कोठारी-रायपुर, अनमोल टोप्पो-सरगुजा, लवकेश ध्रुव-राजनांदगांव, डॉ. कल्पना ध्रुव-कांकेर, कु.निकिता मरकाम-मुंगेली, कु. रेखाचंद्रा-कबीरधाम, संजय मरकाम-कोरबा शामिल हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.