दो बाइकों की आपस में भिंडत,चार युवको की मौत
लवन। बीती रात पंडरिया-जोंधरा मार्ग के बीच करीबन 8 बजे दो मोटर साइकिल की आपस में भिंड़त होने से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक ने गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर तीन लोग सवार थे, जबकि दूसरे बाइक पर दो युवक थे, जो काफी तेज गति से मोटरसाइकिल चला रहे थे। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी हादसे के बाद दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और दोनों बाइक चालकों व पीछे बैठे युवक दूर सडक़ पर छिंटक गए थे।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात लगभग 8 बजे पंडरिया-जोंधरा मार्ग पर दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई है। ज्यादा चोंटे लगने की वजह से तीन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसमें से को एक ज्यादा गंभीर व्यक्ति को जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे में सुधीर (17) पिता गैंदी यादव निवासी लवन, गोवर्धन (22) वर्ष निवासी ग्राम अमलकुण्डा, प्रेम (21) वर्ष पिता उमरेत निषाद निवासी ग्राम अमलकुंडा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल लाला साहू (22) वर्ष पिता खिलावन निवासी लवन, अनिल (15) वर्ष पिता सुधीर पटेल निवासी ग्राम अमलकुंडा को गंभीर अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बलौदाजार जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ले जाते हुए एक युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने युवकों के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटर सायकल को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया।