पीएम आवास से मिली सुमित्रा के हौसलों को उड़ान
जांजगीर-चांपा। जिला जांजगीर-चांपा की जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम पंचायत तागा की रहने वाली श्रीमती सुमित्रा बाई के चेहरे की चमक कहती है कि वे आज बहुत खुश है। वे बताती हैं कि उनकी इस खुशी के पीछे प्रधानमंत्री आवास के तहत बना मकान है। पति की मृत्यु हो जाने के बाद एकदम अकेली हो गई। एक ओर जहां प्रतिदिन खाने-कमाने की चिंता रहने लगी तो वहीं दूसरी ओर बारिश के दिनों में कच्चे मकान के गिरने का खतरा और अन्य समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा था। ऐसे में एक दिन उम्मीद की किरण प्रधानमंत्री आवास योजना के रूप में सामने आई। पक्के मकान में रहते हुए अब उन्हें ठंड, गर्मी, बारिश में होने वाली परेशानियों के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। वे उम्र के इस पड़ाव में भी काम करते हुए अपनी जिंदगी की गाड़ी को बेहद कर्मठता के साथ आगे बढ़ा रही हैं।