मनरेगा से गांव में मिलता रोजगार

मनरेगा से गांव में मिलता रोजगार

जांजगीर-चांपा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से गांव में ही रोजगार मिल रहा है। इससे ग्रामीणों को बाहर नहीं जाना पड़ रहा है। महिलाओं की सहभागिता से स्थाई परिसंपत्तियों का निर्माण हो रहा है। जनपद पंचायत पामगढ़ की ग्राम पंचायत पनगांव में रहने वाली सुश्री अंजूलता, प्रीति, अनीता का कहना है कि गांव में युवाओं को रोजगार मिल रहा है। तो वहीं मोहन बाई, संतोषी एवं शकुंतला का कहना है कि इस योजना में गांव के विकास के काम किए जा रहे हैं। योजना से तालाब गहरीकरण के साथ ही स्थाई परिसंपत्तियों में महिलाओं की भूमिका बनी हुई है। अकलतरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बिरकोनी की रहने वाली मंगलीबाई कहती है कि उनके परिवार को 128 दिन का रोजगार अब तक प्राप्त हो चुका है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.