नान घोटाला,रोज चार लोगों के बयान होंगे दर्ज
रायपुर। नान घोटाला मामले में अब हर रोज चार लोगों के बयान स्पेशल कोर्ट में दर्ज किए जांएगे। इसके लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट लीना अग्रवाल ने 20 गवाहों को समंस जारी किया है।
20 गवाहों को समंस जारी करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट लीना अग्रवाल ने 11 से 15 मार्च के बीच उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए हंै। अभियोजन पक्ष द्वारा पेश किए जाने के बाद कोर्ट में उनका लिखित बयान दर्ज किया जाएगा। साथ ही जांच के दौरान ईओडब्ल्यू को दिए गए बयानों का प्रतिपरीक्षण भी कराया जाएगा। बताया जाता है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर विचारण कोर्ट मई के अंत तक सुनवाई पूरी करने में जुटा हुआ है। सूत्रों के अनुसार 11 से 15 मार्च के बीच जिन 20 गवाहों के बयान दर्ज होंगे उनमें 11 मार्च को कमलेश देवांगन, परमजीत सिंह गुम्बर, राजेश गायकवाड़, दीपक अग्रवाल, 12 मार्च को चतुर सिंह सलूजा, मनीष खेरा, कमलेश कुमार निगम, सुनील कुमार कसार, 13 मार्च को अंकित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, विजय अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, 14 मार्च को मोहम्मद इस्तेयाक मेमन, सुरेशचंद्र द्विवेदी, मनोज कुमार अग्रवाल, मोहम्मद शफीक और 15 मार्च को अमीन मेमन, बाबूलाल अग्रवाल, मोहम्मद अमीन और जीएस त्रिनाथ रेड्डी शामिल हैं।
