महिला की मौत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज
रायपुर। शहर से लगे ग्राम छछानपैरी में एक महिला की आग लगाकर मौत पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, पूछताछ जारी है।
पुलिस के मुताबिक छछानपैरी निवासी घनश्याम नारंग की शादी करीब छह साल पहले बड़ी करेली(कुरुद)की पुन्नीबाई नारंग(26)से हुई थी। शादी के बाद यह युवक अपनी पत्नी को गाड़ी और जमीन खरीदी के लिए दहेज में पैसे की मांग करने लगा। इतना ही नहीं, मायके से रकम नहीं लाने पर अपनी पत्नी के साथ गाली-गलौज, मारपीट भी करने लगा। महिला ने लगातार प्रतातडऩा के चलते 2 फरवरी को अपने घर में आग लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला का एक छोटा बच्चा है।
बताया गया कि अंतिम संस्कार आदि का कार्यक्रम निपटने के बाद महिला के मायके वालों ने उसके पति पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत मुजगहन पुलिस में की। पुलिस अब महिला के पति के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर पूछताछ में लगी है। फिलहाल खेती-दुकानदारी करने वाले आरोपी पति की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि मायके वालों से लगातार पूछताछ चल रही है। उनकी शिकायत पर ही आगे की कार्रवाई जारी है।
00 छछानपैरी गांव की घटना