प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना जिले में प्रारंभ
गरियाबंद। जिले के असंगठित क्षेत्र के 18 से 40 वर्ष समूह के असंगठित श्रमिकों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना प्रारंभ किया गया है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि श्रमिको को 60 वर्ष की आयु के पश्चात मासिक पेंशन तीन हजार रूपये प्रदाय किया जाना है।
योजना के क्रियान्वयन हेतु वन विभाग के ऑक्सन हॉल में गत् 5 मार्च को आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चुम्मन बाई, उपाध्यक्ष प्रवीण यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मिलेश्वरी साहू, उपाध्यक्ष श्री मुकेश दासवानी, मजदूर संघ, आटो रिक्शा, टेक्सी यूनियन के अध्यक्ष एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि के उपस्थिति में असंगठित श्रमिकों को योजना की जानकारी दी गई। असंगठित श्रमिकों को दिल्ली से मुख्य कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दिखाया गया एवं कार्यक्रम स्थल में असंगठित श्रमिकों को योजना में जोड़ा गया। योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद में स्थित श्रम विभाग से संपर्क किया जा सकता है।