हैदराबाद। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि केरल (Karala) के कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) की तस्वीर को केक खिला रहे हैं। दरअसल खलीफा ने भारत में किसान आंदोलन (Farmers Protest) का समर्थन किया है। जिसके बाद से ही वो चर्चा में हैं। एक तरफ सत्ताधारी बीजेपी (BJP) के लोग उनके खिलाफ पिले पड़े हैं, तो विरोधी दल के लोगों के लिए खलीफा खास बनी हुई हैं। फोटो के साथ पोस्ट में लिखा है, “@miakhalifa खालिस्तान आंदोलन के समर्थन में किये ट्वीट के बाद कांग्रेसी चमचे खुशी मनाते हुए, वो भी देश के सबसे शिक्षित राज्य केरल में। इन चमचों को विदेशी नाचने और अंग प्रदर्शन करने वाली ही क्यूं पसंद आती है। देशी @ReallySwara को कोई पूछ ही नहीं रहा इस बार और @khanumarfa खैर छोड़ो।”
वायरल पोस्ट को लेकर लोग कांग्रेस पार्टी को घेर रहे हैं। लिहाजा साक्षी समाचार ने इस पोस्ट को लेकर पड़ताल की। हमने पाया कि मिया खलीफा की फोटो को केक खिलाने वाली तस्वीर मॉर्फ की गई है। काफी सर्च करने के बाद फोटो एजेंसी गेट्टी इमेजेज की एक तस्वीर ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। हमने मिया खलीफा और गेट्टी की इमेज में काफी समानता पाई। गौर करने के बाद पता चला कि गेट्टी से ली गई फोटो को ही मॉर्फ किया गया। साथ ही मॉर्फ की गई फोटो का इस्तेमाल राजनीतिक दुष्प्रचार के लिए किया जा रहा है।
@miakhalifa खालिस्तान आंदोलन के समर्थन मे किए ट्वीट के बाद कॉंग्रसी चमचे खुशी मनाते हुए वो भी देश के सबसे शिक्षित राज्य केरल मे.
इन चमचों को विदेशी नाचने और अंग प्रदर्शन करने वालीं ही क्यू पसंद आता है 🙊देशी @ReallySwara को कोई पूछ ही नहीं रहा इस बार और @khanumarfa खैर छोड़ों 🤣 pic.twitter.com/14HqoKM4hx
— Raj Anand (@rajanand_) February 6, 2021
बता दें कि मूल फोटो फोटोग्राफर रवींद्रन की ली गई थी। जिसमें युवा कांग्रेसी राहुल गांधी की फोटो को केक खिलाते हुए उनका 37वां बर्थडे सेलेब्रेट कर रहे हैं। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की असली तस्वीर दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास के बाहर 19 जून 2017 को ली गई थी।
मौजूदा किसान आंदोलन के दौर में सियासी दल एक दूसरे के ऊपर कीचड़ उछालने से नहीं चूक रहे हैं। इसके लिए मॉर्फ की गई तस्वीरों का भी धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि इस तरह का दुष्प्रचार साइबर क्राइम के तहत आता है।