29 जोड़ो का सामुहिक विवाह संपन्न
बेमेतरा। नवागढ़ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत बीते दिनों कुल 29 जोड़ों का सामूहिक विवाह महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से संपन्न हुआ। इस योजना के तहत प्रति जोड़े को 15,000 हजार रूपए खर्च किए जाते हैं, जिसमें 11500 रुपए की सामग्री, 1000 नगद और बाकी विवाह आयोजन में खर्च किया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर नवागढ़ के विधायक गुरूदयाल सिंह बंजारे जी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया।उसी प्रकार कलेक्टर श्री महादेव कावरे द्वारा योजना की जानकारी देकर नवविवाहित जोड़ों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग को भी बधाई दी। इस अवसर पर नगर पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष श्री महिलांग ,जिला पंचायत सदस्य श्री बिसोहा राम साहू एसडीएम नवागढ़ और अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।