सोलर पेनल इंस्टालेशन हेतु प्रशिक्षण, आवेदन 8 तक
जांजगीर-चांपा। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जांजगीर के लाईवलीहुड कॉलेज में सोलर पेनल इंस्टालेशन टेक्निकल हेतु 440 घंटे का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। लाईवलीहुड कॉलेज के नोडल अधिकारी ने बताया कि 10वीं, 12वीं और इलेक्ट्रिशियन व्यवसाय में आईटीआई उत्तीर्ण युवा प्रशिक्षण के लिए पात्र होंगे। यह प्रशिक्षण गैर आवासीय है। इच्छुक युवा समस्त दस्तावेजों के साथ आवेदन 8 मार्च तक लाईवलीहुड कॉलेज में प्रस्तुत कर सकते हैं।