तुलारधाम की शिवलिंग रहस्यमय ढंग से हुआ गायब,हड़कंप

तुलारधाम की शिवलिंग रहस्यमय ढंग से हुआ गायब,हड़कंप

दन्तेवाड़ा। छत्तीसगढ़ की धरोहर औऱ भक्तों की आस्था को भारी ठेस पहुंचा है. नारायणपुर राजस्व जिला स्थित तुलारधाम की शिवलिंग रहस्यमय रूप से गायब पाई गई है. इसका पता उस वक्त चला जब भक्त महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवलिंग के दर्शन करने पहुंचे हुए थे. शिवलिंग गायब होने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है कि आखिरकार वह गायब कहा हो गया है. हालांकि नक्सलियों ने शिवलिंग के आप-पास बैनर पोस्टर लगाए है जिससे इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह नक्सलियों की ही कारतूत है.

दरअसल माड़ के जंगलों में बसे तुलारधाम में हर महाशिवरात्रि को हाज़ारों दर्शनार्थी नक्सलियों की मांद को चीरते गुजरते है. शायद यही वजह से है कि नक्सली अपने वर्चस्व को बचाने इलाके में लोगों की आवाजाही लाल लड़ाकों को नागवार गुजर रही है. इस बार जब जंगलों का सफर तयकर भक्त तुलार में जिस प्राकृतिक जलाभिषेक करती शिवलिंग के दर्शनों को पहुँचे थे, वह उन्हें अपने स्थान गायब दिखा. पूजा स्थल पर शिवलिंग की जगह महज एक चांदी का छत्र था. आखिर लोगों की आस्था का प्रतीक शिवलिंग किसने हटाया? वैसे तुलार गुफा का इलाका दन्तेवाड़ा-बीजापुर और नारायणपुर तीनों जिले के घने जंगलों से इसका रास्ता है.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.