भारी मात्रा में डुप्लीकेट पाइप जप्त
रायपुर। गंज पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित आंचल पाइप दुकान में दबिश देकर भारी मात्रा में डुप्लीकेट पाइप जप्त किया है। मामले में पुलिस दुकान संचालक सचिन किरवानी निवासी देवेन्द्र नगर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। टेक्समो कम्पनी के मैनेजर ने गंज थाना में शिकायत किया था कि उसके कंपनी के नाम से डुप्लीकेट पाइप का निर्माण कर मार्केट में बेचा जा रहा है। जिस पर पुलिस ने दुकान में दबिश देकर 70 से 80 हजार रुपए का डुप्लीकेट पाइप जप्त किया है।