हैदराबाद। बिना हेलमेट और कागज के तेज रफ्तार गाड़ी चलाते युवक हैदराबाद की सड़कों पर रोजाना नजर आ ही जाते हैं। ट्रैफिक पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी ऐसे युवक अपनी जिंदगी तो खतरे में डालते ही हैं, साथ ही सड़क पर चलने वाले ने जाने कितने लोगों की परेशानी की वजह बनते हैं। ऐसे युवक चालान से बचने के लिए मोटरसाइकिल के पीछे लगी नंबर प्लेट को किसी न किसी तरह से छुपा लेते हैं, जिससे पुलिसकर्मी उनकी फोटो न खींच सकें और ई-चालान न भेजा जा सके।
ऐसा ही नजारा सड़क पर नजर आया, जब एक युवती मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी थी और उसे जब लगा कि पुलिसकर्मी नंबर प्लेट की फोटो खींच रहा है तो उसने पैर से ढकने की कोशिश की। हालांकि युवती की यह कोशिश नाकाम साबित हुई और नंबर प्लेट स्पष्ट हो गया।
पुलिस ने इस घटना के संबंध में 1,200 रुपये ट्रिपल राइडिंग, 100 रुपये पीछे बैठने वाले के हेलमेट न पहनने, 500 रुपये जानबूझकर नंबर प्लेट छिपाने, 1000 रुपये डेंजर राइडिंग के तौर पर 1,500 रुपये अतिरिक्त जुर्माना के रूप में चालान किया।
చలానాలు పడకుండా ఉండాలంటే ట్రాఫిక్ నియమాలు పాటించడం ఒకటే ఉత్తమ మార్గం, విన్యాసాలు చేసి తప్పించుకోవడం కాదు. #RoadSafety #RoadSafetyMonth #RoadSafetyCyberabad pic.twitter.com/IuZJcNQEEn
— CYBERABAD TRAFFIC POLICE (@CYBTRAFFIC) February 2, 2021
आम तौर पर नंबर प्लेट न छिपाने पर ट्रिपल राइडिंग के लिए 1,200 रुपये का चालान भेजा जाता है, लेकिन इस मामले में पुलिस ने कई गुना ज्यादा चालान भेजा। हो सकता है इस बात से सबक लेते हुए युवा आगे से नंबर प्लेट न छुपाएं और यातायात के नियमों का सही तरीके से पालन करें।
इस घटना के संबंध में साइबराबाद पुलिस ने एक ट्वीट किया, जिसमें तेलुगु फिल्म अत्तारिंटी की दारेदी के एक सीन का जिक्र किया है। इस फिल्म में पवन कल्याण एक्ट्रेस से कहते हुए नजर आते हैं कि उसने 1,300 रुपये बचाने के चक्कर में और 1,500 रुपये गवां दिए।