लोकसभा निर्वाचन : अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ के मार्गनिर्देशन में 03 व 04 मार्च को निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिले के सभी तहसील मुख्यालयों में 50-50 समूह बनाकर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। सभी प्रशिक्षण में ईव्हीएव एवं व्हीव्हीपैट के संचालन, परिवहन के दौरान सावधानी, कमीशंिनंग, मतदान के पूर्व मॉकपोल व सीआरसी आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके अलावा पीठासीन की डायरी, निर्धारित प्रपत्र में रिपोर्टिंग, मतदान सामाग्री का मिलान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के लिए संबधित क्षेत्र के तहसीलदार को प्रभारी बनाया गया है।