वृद्धा की हत्या कर शव मेडिकल कॉलेज को में दिया दान, आरोपी दत्तक पुत्र फरार
रायपुर। प्रोफेसर कालोनी की एक वृद्ध महिला की हत्या कर उसका शव यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल को दान कर दिया गया। कारण-दत्तक पुत्र के साथ संपत्ति विवाद बताया जा रहा है। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है, पुलिस पूछताछ जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 25-26 फरवरी की रात परसूराम नगर प्रोफेसर कालोनी की एक वृद्ध महिला हेमप्रभा बोस (68) की मौत हो गई। मौत के पहले उसे उसका दत्तक पुत्र सुदीप बोस (23) अंबेडकर अस्पताल लेकर गया था, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। दत्तक पुत्र ने साक्ष्य छिपाने शव फिर रायपुर मेडिकल कॉलेज को दान में दे दिया।
घटना की जानकारी उस समय हुई, जब महिला का एक पुत्र जगदीश बोस (58) माकड़ी कांकेर से यहां पहुंचा और मामला संदिग्ध होने पर इसकी शिकायत पुरानी बस्ती पुलिस से करते हुए जांच की मांग की। पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर उसका पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान यह पता चला कि मारपीट के चलते महिला की मौत हुई है। पुलिस ने इस पर दत्तक पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि संपत्ति विवाद के चलते वृद्धा की हत्या की गई है। इस मामले में सभी पक्षों से पूछताछ चल रही है। फिलहाल आरोपी गिरफ्त से बाहर है। परिवार से जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ में घटना की पूरी जानकारी सामने आएगी, कि कहां की संपत्ति को लेकर उन लोगों के बीच किस तरह का विवाद चल रहा था।