दिनदहाड़े फायरिंग कर 9 लाख की लूट

दिनदहाड़े फायरिंग कर 9 लाख की लूट

भिलाई। रेमंड शो रुम के पास बाइक सवार तीन युवकों ने दिनदहाड़े फायरिंग करते हुए एक निजी कंपनी के दो कर्मचारियों से 9 लाख लूटकर भाग खड़े हुए। सूचना मिलते ही पुलिस नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। एसपी प्रखर पांडे खुद प्रार्थियों से घटनाक्रम की जानकारी ले रहे हैं।

घटना मगलवार दोपहर ढाई बजे की है। रेमंड शोरूम के समीप सरेराह निजी कंपनी के दो कर्मियों से फायरिंग करके बाइक सवार युवकों ने 9 लाख रुपए लूट लिए। लूट की सूचना मिलते ही मौक पर पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छावनी टीआई और सीएसपी दल बल के साथ पहुंचे हैं। लुटेरे युवक पल्सर बाइक में सवार थे। कर्मियों से नोटों से भरा बैग छीनने के दौरान उन्होंने फायरिंग भी की। दिनदहाड़े फायरिंग और लूट की वारदात से हडक़ंप मच गया।

घटना के बाद पुलिस ने पूरा एरिया सील कर दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा बताया कि लूट के शिकार हुए दोनों कर्मी आइटीसी कंपनी के थे। बाइक सवार तीनों युवकों ने रेकी के बाद घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल जवानों ने नेशनल हाइवे सहित रायपुर, राजनांदगांव, भिलाई, दुर्ग की सीमाओं से लगे सभी मार्गों पर नाकेबंदी कर दी है। टोल प्लाजा की ओर जा रही गाडिय़ों की भी जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.