BJP की वेबसाइट हैक, PM की तस्वीर के साथ अभद्र भाषा का हुआ इस्तेमाल

BJP की वेबसाइट हैक, PM की तस्वीर के साथ अभद्र भाषा का हुआ इस्तेमाल

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bjp.org कथित तौर पर हैक कर ली गई है। वेबसाइट हैक होने का पता जैसे ही बीजेपी को चला तो उन्होंने वेबसाइट पर काम शुरू कर दिया और साइट ओपन करने पर सामने नजर आता है कि असुविधा के लिए खेद है, लेकिन वेबसाइट में इस समय काम चल रहा है। हम जल्द ही ऑनलाइन आएंगे।

इसी बीच कांग्रेस का सोशल मीडिया देखने वाली दिव्या स्पंदना ने ट्वीट करके कहा कि भाईयों और बहनों अगर आपने अभी तुरंत बीजेपी की वेबासाइट नहीं देखी तो आप बहुत कुछ खो दोगें। इसके साथ ही आपको बता दें कि जिस वक्त भारतीय जनता पार्टी की वेबसाइट हैक हुई तो उसमें अभद्र भाषा के कई सारे मैसेज सामने दिखाई दे रहे थे साथ ही साथ प्रधानमंत्री की तस्वीर का गलत इस्तेमाल दिखाया गया।

वेबसाइट हैक होने के तुरंत बाद ही कांग्रेस ने बयान जारी करके इसकी जानकारी मीडिया के समक्ष रखी। जिसके तुरंत बाद ही सोशल मीडिया में अभद्र भाषा का इस्तेमाल की हुई तस्वीरों को ट्रोल किया जाने लगा। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ये पाकिस्तानी हैकर्स होते तो महज इतने में बाज नहीं आते। फिलहाल भाजपा की वेबसाइट पर काम चल रहा है ताकि जल्द से जल्द वेबसाइट ओपन हो सकें।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.