मरवाही-पेंड्रा-गौरेला को पृथक जि़ला बनाने की मांग
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मरवाही प्रवास के मद्देनजर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता अमित जोगी ने ट्वीट कर जनघोषणा पत्र और जनभावनाओं के अनुरूप मरवाही-पेंड्रा-गौरेला को पृथक जिला बनाए जाने की घोषणा करने की मांग की है.
वहीं अजीत जोगी ने भी पत्र लिखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मरवाही-पेण्ड्रा-गौरेला को जिला बनाने की मांग की है. बिलासपुर जिला मुख्यालय से 150 किमी दूर छत्तीसगढ़ के आखिरी छोर में बसे आदिवासी बाहुल्य तीनों ब्लॉक मरवाही-पेण्ड्रा-गौरेला जिला बनाने की आवश्यकता बताई. जोगी ने कहा कि जिला मुख्यालय से दूर होने के कारण आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोग शासन द्वारा संचालित योजनाओं के समूल लाभ से वंचित रह जाते हैं, और इन्हें किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिल पाता है.
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती मध्यप्रदेश कांग्रेस की सरकार ने 1 अगस्त 1998 में मरवाही,पेण्ड्रा-गौरेला दूररथ अंचल होने के कारण से जिला बनाने के लिए उक्त क्षेत्र का नाम राज्यपत्र अधिनियम में प्रकाशित किया था, जो किन्ही कारण वर्ष पूर्व नहीं हो पाया था. वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के चुनावी घोषणा पत्र में अति आवश्यक एवं जरुरी क्षेत्रों को उनके मांग अनुरुप जिला बनाने हेतु घोषणा की गई है. इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मरवाही-पेण्ड्रा-गौरेला को जिला बनाना अति आवश्यक है.