सस्ते एयर टिकट का झांसा देने वाला आरोपी पकड़ा गया रांची से

सस्ते एयर टिकट का झांसा देने वाला आरोपी पकड़ा गया रांची से

बिलासपुर। डाल्टन गंज झारखंड के रविशंकर ओझा को बिलासपुर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. झारखंड रांची से आरोपी को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

रायपुर के मैग्नेटो मॉल में मितान वेकेशन्स के नाम से ट्रेवल्स एजेंसी संचालित करता था. इस दौरान रायपुर, बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई शहरों के लोगों से धोखाधड़ी कर फरार हो गए थे. बिलासपुर के चकरभाठा थाना एवं कोटवाली, रायपुर के तेलीबांधा थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था.

पुलिस ने बताया कि एसपी अभिषेक मीणा ने लंबित मामले का निराकरण करने निर्देश दिए थे. धोखाधड़ी के लंबित मामले पर एसपी ने चकरभाठा थाना प्रभारी निरीक्षक करीम खान, प्रधान आरक्षक चिरंजीवी राठौर, आरक्षक नवीन एक्का, आरक्षक अविनाश पांडेय, आरक्षक संजीव जांगड़े की एक संयुक्त टीम तैयार कर रांची रवाना किया गया. रांची पहुंचने के बाद आरोपी की पतासाजी की गई. इसी बीच आरोपी के एक निजी होटल में काम करने की जानकारी मिली. पुलिस ने होटल द केन के बाहर पहरा दिया. आरोपी के बाहर निकलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.