कथक नृत्यांगन डॉ. अनुराधा दुबे को मिला अंतरराष्ट्रीय सृजन सम्मान

कथक नृत्यांगन डॉ. अनुराधा दुबे को मिला अंतरराष्ट्रीय सृजन सम्मान

रायपुर। रायपुर की कथक नृत्यांगना डॉक्टर अनुराधा दुबे को दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सृजन सम्मान समारोह में शिखर सम्मान 2019 प्रदान किया गया. पंडित तिलकराज शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में समारोह का आयोजन सुंदरलाल जैन सभागार अशोक विहार नई दिल्ली में किया गया था.

विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मभूषण राम वी.सुतार, महाराष्ट्र व पद्मश्री पंडित भजन सोपोरी, दिल्ली के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार एवं केन्द्रीय हिंदी संस्थान के अध्यक्ष डॉ.कमलकिशोर गोयनका ने की. इस अवसर पर डॉ. अनुराधा दुबे ने मोहक कथक नृत्य प्रस्तुत किया. अमीर खुसरो के सूफी पदों पर की गई प्रस्तुति से दर्शक भाव विभोर हो गए.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.