लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। मित्तल हॉस्पिटल के पार्किग के पास मरीज के परिजन को डरा धमकाकर लूटपाट करने वाले अपचारी बालक सहित तीन आरोपियों को पंडरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3100 रुपए नकदी सहित मोबाइल व 2 नग एटीएम कार्ड बरामद किया है।
पकड़े गए आरोपियों में सलमान अली उर्फ गिड्डी पिता (26), बंशी साहू (19) व 17 वर्षीय अपचारी बालक है। पकड़े गए तीनों आरोपी तरूण नगर सिविल लाईन के रहने वाले है। बताया जाता है कि आरोपियों ने मित्तल अस्पताल में ईलाज के लिए पहुंचे युवक को पंच दिखाकर डरा धमकाकर उसके पास रखे 32 हजार व एटीएम कार्ड लूट लिए थे, जिससे पीडि़त डागेश्वर वैष्णव ने मामले की शिकायत पंडरी थाने में की थी। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी सलमान निगरानी बदमाश है और पूर्व में 19 अलग-अलग मामलों में जेल जा चुका है। आरोपी सलमान के खिलाफ सिविल लाइन में 15 और पंडरी थाना में 4 मामला दर्ज है।