याद किए गए संत कवि पवन दीवान

याद किए गए संत कवि पवन दीवान

रायपुर। छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण समाज संचालित छत्तीसगढ़ी युवा विकास संगठन के तत्वावधान में विगत दिवस विप्र सांस्कृतिक भवन में संत कवि पवन दीवान की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर प्रतिभागियों ने पवन दीवान के योगदान का स्मरण करते हुए उनके साथ बिताए दौर को साझा किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पवन दीवान के चित्र पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा संत कवि पवन दीवान खुशहाल छत्तीसगढ़ का सपना देखने वाले गांधी थे। हर छत्तीसगढिय़ां उनके द्वारा रचित गीत-गाता है। जब भी छत्तीसगढ़ के माटी पुत्रों का स्मरण किया जाएगा, स्कूल, कॉलेज में पवन दीवान के योगदान को याद किया जाएगा। समारोह के अध्यक्ष गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पवन दीवान का स्मरण करते हुए कहा कि संत कवि पवन दीवान की कल्पना का खुशहाल छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में भूपेश बघेल प्रयासरत हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे ने संत कवि पवन दीवान बेहद संवेदनशील थे। छत्तीसगढ़ की समस्या को देखकर वह रो पड़ते थे। छत्तीसगढ़ बनने के 18 वर्षों तक हमे उनके सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने का मौका नहीं मिला। लेकिन अब हम पवन दीवान को स्मरण करते हुए उनके सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं।

सम्मान समारोह में परदेशी राम वर्मा और मीर जलीमीर को पवन दीवान स्मृति सम्मान दिया गया। आयोजन सचिव छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने इस अवसर पर संत पवन दीवान की स्मृति को स्थायी बनाने के लिए नया रायपुर से राजिम की ओर जाने वाली चौराहे एवं संस्कृत महाविद्यालय का नाम पवन दीवान के नाम पर किए जाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर, कवि रवि श्रीवास्तव और परदेशी राम वर्मा ने पवन दीवान के संग बिताए संस्मरण को श्रोताओं से साझा किया।

00 साथ समय बिताये लोगों ने किया याद

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.